पटना, मार्च 13, 2021: सिल्क इंडिया आर्ट एंड क्राफ्ट द्वारा आयोजित दस दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में देशभर के सिल्क बुनकरों की कला को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी में आए बुनकरों ने सिल्क पर अपनी कारीगरी से अपने हुनर को बखूबी दर्शाया है।

इस प्रदर्शनी में 15 राज्यों की विशेष हैंडलूम साड़ियां ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उक्त बात की जानकारी सिल्क इंडिया आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रबंध निदेशक मानस आचार्य ने दी।

उन्होंने बताया कि पटना के तारामंडल में आयोजित इस प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न प्रांतो का सिल्क प्रदर्शित किया जा रहा है जिसे पटनावासी बखूबी पसंद कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी में देशभर के सिल्क कारीगर अपने बेहतरीन उत्पादों के साथ आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के प्रदर्शनी में कर्नाटक की कांजीवरम साड़ियां और भागलपुर की सिल्क कॉटन साड़ियां लोगों की पहली पसंद बना हुआ है जबकि अन्य राज्यों की सिल्क साड़ियों की भी जमकर खरीददारी हो रही है। इस भव्य प्रदर्शनी में देश के विभिन्न प्रांतों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय सिल्क वैरायटी का चुनिंदा संग्रह प्रदर्शित किया गया है जहाँ हर साड़ी अपने आप में अद्वितीय और मनमोहक है।

त्योहार और विवाह के सीजन को देखते हुए इस प्रदर्शनी में बुनकरों ने अपने खास कलेक्शंस को ग्राहकों के बीच लाया है। मानस ने बताया कि प्रदर्शनी में कुल 90 स्टॉल्स लगाए गए हैं जहां विभिन्न प्रांतों कि साड़ियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इस प्रदर्शनी का समापन 14 मार्च 2021 को होगा। उन्होंने कहा कि कलाप्रेमी प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक देश के कोने – कोने से आए बुनकरों की बुनाई कला को देखने के लिए आमंत्रित है।