जयपुर, 1 मई 2021:  महिला एवं बाल विकास मंत्री राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने विधायक क्षेत्र विकास निधि से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को निःशुल्क कोविड 19 वैक्सिनेशन कार्यक्रम में उपयोग हेतु 10000000/- (एक करोड रूपये) मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिये जाने की अनुशंषा की है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री राज्य मंत्री ने बताया कि
राजस्थान सरकार द्वारा आज 1 मई 2021 से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को निःशुल्क कोविड-19 वैक्सिन लगाने की शुरुआत किया जाना मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की  मानवतावादी सोच को प्रमाणित करता है। इस वैक्सिनेशन हेतु समस्त राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है।  मुख्यमंत्री की कुशल रणनीति के तहत युवाओं को निःशुल्क वैक्सिन की उपलब्धता अनुकरणीय पहल है।
श्रीमती भूपेश ने कहा  कि मैं अपने विधायक क्षेत्र विकास निधि से 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को निःशुल्क कोविड 19 वैक्सिनेशन कार्यक्रम में उपयोग हेतु 10000000/- (एक करोड रूपये) मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिये जाने की अनुशंषा करती हूँ।