पुणे, 29 नवंबर 202: पुणे से कराड के बीच सोमवार रात को गाड़ी संख्या 17318 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हुबली एक्सप्रेस में यात्रियों से वसूली करते हुए एक फ़र्जी टीटी को पकड़ा गया है I मिरज के टिकट निरीक्षक वाय. के. वैष्णव, बी. एम. शेख तथा पी. एस. घाड़गे की सतर्कता एवं सूझबूझ के चलते इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया ।
गाड़ी के पुणे स्टेशन से रवाना होने पर गाड़ी में ड्युटी पर तैनात टिकट निरीक्षक वाय. के. वैष्णव को कुछ यात्रियों ने बताया कि कोच में एक संदिग्ध व्यक्ति उनके टिकट चैक कर रहा है और जबरन पैसे वसूली के लिये दबाव डाल रहा है । यह जानकारी मिलने पर वैष्णव ने तुरंत अपने साथियों शेख एवं घाडगे की मदद से इस संदिग्ध व्यक्ति को बिना कोई वक्त गवाएं अपनी सूझबूझ से धर दबोचा तथा इस बात की सूचना कंट्रोल रुम को दी I फर्जी टीटी बने व्यक्ति को कराड़ स्टेशन पर जीआरपी को सौंप दिया गया तथा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई जारी है ।
पुणे रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मिलिंद हिरवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान किसी भी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टिकट जांच तथा वसूली की सूचना तुरंत वहां पर उपलब्ध रेल कर्मी को देकर अवैध गतिविधियों को रोकने में रेलवे की मदद करें ।