पुणे, 30 नवंबर 2022  : गुरु श्री तेग बहादूर साहिब के 347 पर शहीद पर्व पर आज लायंस क्लब व गुरु तेग बहादूर फुटबॉल फाउंडेशन की ओर से गुरु तेग बहादूर फुटबॉल स्पर्धा की घोषणा आज पत्रकार भवन में की गई्।
गुरु तेग बहादूर को आज शहीद हुए 347 वर्ष पूरे हुए हैं इसी उपलक्ष में उनके विचारों को प्रेरित करने के उद्देश्य से फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन 9 दिसंबर से 18 दिसंर तक पुणे में किया जाएगा, ऐसी घोषणा एस.एस.अहलूवालिया(अध्यक्ष गुरु तेग बहादुर स्पोर्ट्स फाउंडेशन पुणे)  ने संवाददाता सम्मेलन में दी ।

गुरु श्री तेग बहादूर साहिब के 347 पर शहीद पर्व पर उनके प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया गया और उनके कार्य की जानकारी उपस्थित लोगो बताई गई।  अतिथी लाइन्स सीए अभय शास्त्री पुर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2020- 2021) के हाथो फुटबॉल स्पर्धा के गोल्ड कप का अनावरण किया गया। इस अवसर पर एमजेएफ लायन रानी एस.एस. अहलूवालिया, सरदार सोना सिंह सोना, सरदार राजिंदर सिंह वालिया( अध्यक्ष पंजाबी कला केंद्र पुणे), लायन शिवकुमार सलूजा, सरदार बलविंदर सिंह राणा, सरदार एल एस नारंग,  रविंद्र भोसले (अध्यक्ष), विट्ठल कुटे( सेक्रेटरी लायन्स क्लब पुणे कोथरुड) विजय चतुर एवं अनेक मान्यवर उपस्थित थे।

गुरु तेग बहादुर स्पोर्ट्स फाउंडेशन पुणे व लायंस क्लब  की ओर से गत 20 वर्षों से बिना ब्रेक गुरु तेग बहादुर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में महिला टीमों सहित 60 से अधिक फुटबॉल टीमें हर साल भाग लेते है , इस वर्ष भी सहभाग लेगे ऐसी आशा है। इसी प्रकार इस वर्ष खास महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से नेत्रहीन लड़कियों की फुटबॉल टीमों मैच होने वाली है, जिसकी पुरी व्यवस्था की जाएगी। इस  फुटबॉल टूर्नामेंट   कुल 1.5 लाख से अधिक नकद पुरस्कार रुपये होंगे।

फुटबॉल स्पर्धा में ना केवल महाराष्ट्र बल्कि अन्य राज्यों से भी टीमों को आमंत्रित किया गया है । स्पर्धा संबंधी अधिक जानकारी हेतु  एसएस अहलूवालिया को मोबाइल नंबर 98222 54529 पर संपर्क करें।