पटना: कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा पटना शहर के लोगों की सुविधा हेतु जिलाधिकारी द्वारा 24×7 कार्य करनेवाले 3 टीकाकरण केंद्र की स्थापना की गई ताकि व्यस्त जीवन में दिन-रात में कभी भी अपनी सुविधा के अनुसार सहज एवं सुगम रूप में टीकाकरण कराया जा सके। स्थानीय नागरिकों ने इसकी काफी सराहना की तथा तीनों केंद्र अत्यंत सफल साबित हुआ।

उल्लेखनीय है कि 8 जून से शुरू 24×7 टीकाकरण केंद्रों के द्वारा अब तक 2 लाख व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पटना शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए24×7 कार्य करने वाले तीन केंद्र स्थापित किए गए थे जहां तीन पालियों में टीम का गठन कर प्रतिनियुक्ति की गई तथा इन कर्मियों ने दिन रात मेहनत कर 200000 टीकाकरण का आंकड़ा प्राप्त किया जो सचमुच में अद्भुत अनुपम एवं अनोखा है। स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 88209 लोगों का टीकाकरण किया गया पाटलिपुत्र अशोक में 67930 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में 44709 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इन कर्मियों की हौसला अफजाई हेतु पाटलिपुत्र अशोक में आयोजित एक समारोह में जिलाधिकारी के कर कमलों के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनकी कर्तव्यपरायणता एवं निष्ठा भाव की सराहना की गई।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह, अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, केयर के मॉनसून मोहंती सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।