नई दिल्ली, 15 मई, 2021: भारत सरकार ने कुछ समय पहले कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच का अंतराल बढ़ा कर 12-16 सप्ताह करने का ऐलान किया था। कहा जा रहा है कि सरकार ने ब्रिटेन से मिले साक्ष्य के आधार पर यह फैसला किया है। जबकि ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन कि दूसरी डोज का अंतराल 12 से घटाकर 8 सप्ताह कर दिया है।
एनएचएस इंग्लैंड ने ट्वीट कर इस बात कि जानकारी दी है। एनएचएस इंग्लैंड ने कहा कि, “आज सरकार ने कहा कि कोरोना वैक्सीन कि दूसरी डोज 14 सप्ताह के बदले 8 सप्ताह पर दी जाएगी। लोगों को टीका लेना जारी रखना चाहिए। इसके लिए एनएचएस को संपर्क करने की जरूरत नहीं है। जिन लोगों को अपनी अपॉइंटमेंट बढ़ानी चाहिए, उन्हें यह बताया जाएगा कि वे लोग ऐसा कब कर सकते है।”
भारत मे कोरोना के बढ़ते रफ्तार और वैक्सीन कि कमी के बीच एनटीएजीआई ने कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच का अंतराल बढाकर 12-16 हफ्ते करने कि बात कही थी। इससे पहले के प्रोटोकॉल के अनुसार कोविशील्ड के दो डोज के बीच 6-8 सप्ताह का अंतर रखना पड़ता था। एनटीएजीआई ने यह बात भी कही थी कि कोरोना संक्रमितों कों ठीक होने के 6 महीने तक वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा था, “मौजूदा साक्ष्यों, विशेष कर ब्रिटेन से मिले साक्ष्यों के आधार पर कोरोना के कामकाजी समूह कोविशील्ड वैक्सीन कि दो डोज के बीच का अंतर बढाकर 12-16 हफ्ते करने पर राज़ी हुआ है।”
वाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सालाहकार डॉ एंथनी फौजी ने कोविशील्ड के दोनों डोज के अंतराल को बढ़ाने के निर्णय कों सही बताया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “जब आप मुश्किल परिस्थिति में रहते हैं जिस परिस्थिति में अभी भारत है। ऐसे मे आपको प्रयास करना होता है कि आप अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवा सकें। इसलिए मुझे लगता है यह उचित दृष्टिकोण है।” डॉ फौजी ने कहा कि भारत का यह कदम वैक्सीन कि प्रभाविकता के दृष्टिकोण से लाभकारी है।
गुरुवार कों भारत सरकार ने यह ऐलान किया कि कोविशील्ड कि पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतराल 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया गया है। ऐसा तीन महीने मे दूसरी बार हुआ कि कोविशील्ड कि डोज कों बढ़ा दिया गया है।