नई दिल्ली, 15 मई, 2021: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप हमेशा कुछ न कुछ नए फीचर्स अपने यूजर्स के लिए लाता रहता है। इस वजह से आई लोग व्हाट्सऐप के कई फीचर्स कों याद नहीं रख पाते हैं। आज हम इसी एक कमाल के फीचर के बारे मे आपको बताएंगे। व्हाट्सऐप का एक कमाल का फीचर है जिससे आप किसी का मैसेज इग्नोर कर सकते है।
कई बार व्हाट्सऐप पर रिप्लाई करना इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि व्हाट्सऐप आपके मैसेज सीन होने के बाद सेंडर कों ब्लू टिक दिखता है जिससे उसे पता चल जाता है कि आपने मेसेज देख लिया है। मगर व्हाट्सऐप के बेहद खास फीचर के जरिए आप मैसेज देख भी लेंगे और सेंडर कों ब्लू टिक नहीं दिखेगा।
जानिए कैसे छुपाए ब्लू टिक
• ब्लू टिक नहीं दिखने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप कि सेटिंग्स मे जाए
• सेटिंग्स मे जाने के बाद अकाउंट में जाएं
• फिर प्राइवेसी पर टेप करने के बाद रीड रिसीप्टस का ऑप्शन आएगा
• रीड रिसीप्टस के ऑप्शन कों बंद कर दें।
इस ट्रिक से आप छुपा सकते है आपने मेसेज पढ़ा या नहीं
• व्हाट्सऐप पर मैसेज आए तों पहले फोन कों फ्लाइट मोड पर डाले।
• फिर व्हाट्सऐप मैसेज खोले मैसेज पढ़ लें।
• इसके बाद फिर फ्लाइट मोड को डिसेबल कर दें।
• ऐसा करने से आप मैसेज पढ़ लेगे मगर यह बात सेंडर को पता नहीं चलेगा।