भोपाल : दिसम्बर 06, 2020: व्यवसाय में वृद्धि करने के लिये एम.पी. एग्रो के कार्यों का विकेन्द्रीकरण किया जायेगा। एम.पी. एग्रो इण्डस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के चेयरमेन का पदभार ग्रहण करने के उपरांत उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह को एम.पी. एग्रो इण्डस्ट्रीज का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उन्होंने कहा कि विभाग के विगत वर्षों के कार्य-कलापों की तुलनात्मक समीक्षा यथाशीघ्र की जायेगी। निगम में अमले की कमी को दूर करने के लिये शीघ्र ही रिक्त पदों पर भर्तियों की कार्रवाई की जायेगी। मंत्री श्री कुशवाह ने पोषण आहार संयंत्र बाड़ी के उत्पादन को बढ़ाये जाने की दिशा में और अधिक प्रयास के निर्देश देने के साथ अधिकारियों को प्रतिमाह जिलों में भ्रमण कर समीक्षा करने के लिये भी कहा।
इस अवसर पर निगम महाप्रबंधक श्री रवीन्द्र चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।