पुणे, 7 जून 2021: यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने पुणे से संतरागाछी के लिए साप्ताहिक विशेष सुपर फास्ट एक्सप्रेस एवं पुणे से हटिया के लिए साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है I

साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 02492 संतरागाछी-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस 10 जून से 24 जून तक प्रति गुरुवार को संतरागाछी से 23.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 9.05 बजे पुणे पहुंचेगी। साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं.  02491 पुणे-संतरागाछी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 जून से 26 जून तक प्रति शनिवार को पुणे से 17.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 5.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दौंडकार्ड,अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा,  राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर तथा खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी के कुल छः फेरे होंगे।

साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 08617 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 11 जून से 25 जून तक प्रति शुक्रवार को पुणे से 17.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.20 बजे हटिया पहुंचेगी। साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं. 08618 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 9 जून से 23 जून तक प्रति बुधवार को हटिया से 23:55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 9.05 बजे पुणे पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दौंडकार्ड, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा तथा  राउरकेला स्टेशनों पर रुकेगी I इस गाड़ी के कुल छः फेरे होंगे।

पुणे रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज झवर ने बताया कि इन गाडीयों में 14 स्लीपर तथा 6 द्वितीय श्रेणी सेकंड सीटिंग कोच होंगे। यह विशेष गाड़ीयां पूरी तरह आरक्षित है तथा यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक है। जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें।

उपरोक्त विशेष ट्रेन के हाल्ट के विस्तृत समय के लिए, कृपया  www.enquiry.indianrail.gov.in  देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है की इस सुविधा का लाभ उठाएँ।