मुंबई, 9 जून 2021: मध्य रेल 10 जून को अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस मना रहा है। कोविड-19 वैश्विक महामारी की गम्भीर चुनौतियों के बावजूद, मध्य रेल ने वर्ष 2020-21 के दौरान 78 मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग समाप्त कर उनकी जगह सड़क ऊपरी पुलों/सड़क निचले पुलों का प्रावधान किया है। यह मध्य रेल की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। स्वर्णिम चतुर्भुज (गोल्डन क्वाड्रिलेट्रल) और स्वर्ण विकर्ण मार्गों (गोल्डन डायगोनल) में मध्य रेल के सभी 270 लेवल क्रासिंग को वर्ष 2023-24 तक समाप्त करने की योजना है।

मध्य रेल ने उच्चतम मानकों की सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए मानव रहित रेलवे लेवल क्रासिंग को समाप्त करने, मानव रहित लेवल क्रासिंग को मानवयुक्त लेवल क्रासिंग में परिवर्तित करने और मानवयुक्त लेवल क्रासिंग के स्थान पर सड़क ऊपर पुलों/ सड़क निचले पुलों /सीमित ऊंचाई वाले सबवे के निर्माण जैसे बुनियादी ढांचागत बदलाव किए हैं। मध्य रेल के ब्रॉड गेज लाइन पर कोई मानव रहित लेवल क्रासिंग नहीं है।

इन लेवल क्रासिंग पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विभिन्न सुरक्षा उपाय भी किए हैं:-

 • सड़क उपयोगकर्ताओं को सतर्क करने और उनकी सेफ्टी और ट्रेन सेफ्टी के बारे में परामर्श देने के लिए चयनित व्यस्त लेवल क्रासिंग पर सड़क सुरक्षा परामर्शदाताओं की नियुक्ति करना।

 • सभी लेवल क्रासिंग के पास ट्रेन चालकों के लिए व्हिसल बोर्ड उपलब्ध कराना।

 • बस स्टैंड, आरटीओ कार्यालयों, स्कूलों और ग्राम पंचायतों आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सेफ्टी सेमीनार और परामर्श की व्यवस्था करना।

मध्य रेल सोशल मीडिया का उपयोग, सार्वजनिक जन उद्घोषणा प्रणाली आदि के माध्यम से जागरूकता और घोषणाओं को प्रसारित करने के लिए, जो लेवल क्रासिंग के उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने, सुरक्षित रहने और लेवल क्रासिंग का उपयोग करते समय  जिम्मेदार रहने का आह्वान करना आदि है।