मुम्बई, अप्रैल 23, 2021: मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूरी तरह से आरक्षित समर स्पेशल गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस – रक्सौल स्पेशल

01235 स्पेशल दिनांक अप्रैल 27, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21.15 बजे  रवाना होगी और तीसरे दिन 23.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

01236 स्पेशल दिनांक अप्रैल 30, 2021 को रक्सौल से 14.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 17.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

हाल्ट: ठाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पनाहवा, नरकटियागंज जंक्शन, बेतिया।

संरचना: 21 सेकंड सीटिंग

पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल

01471 स्पेशल दिनांक अप्रैल 27, 2021 को पुणे से 17.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00.40  बजे दानापुर पहुंचेगी।

01472 विशेष दिनांक अप्रैल 29, 2021 को दानापुर से 05.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी

हाल्ट: दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिओंकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन।

संरचना: एक सेकंड एसी, तीन थ्रीएसी, 13 स्लीपर, 5 सेकंड सीटिंग

 पुणे-भागलपुर स्पेशल

01469 स्पेशल  दिनांक अप्रैल 28, 2021 को पुणे से 06.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

01470 स्पेशल दिनांक अप्रैल 29, 2021 भागलपुर से 22.00 बजे  पर रवाना होगी और तीसरे दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

हाल्ट: दाैंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिओंकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया जंक्शन, किउल, जमालपुर

संरचना: 7 स्लीपर, 11 सेकंड सीटिंग।

आरक्षण:  पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन नंबर 01235, 01471 और 01469 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 25.4.2021 को आरंभ होगा।