मुम्बई: रेलवे ने अपनी कोविड 19 के विरुद्ध अपनी लड़ाई  जारी रखते हुए “ऑक्सीजन एक्सप्रेस” चलाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।

मुंबई मंडल की टीम ने 24 घंटे के भीतर कलंबोली गुड्स यार्ड में फ्लैट वैगनों में  टैंकरों के लोडिंग / अनलोडिंग की सुविधा के लिए एक रैंप का निर्माण किया है। 7 खाली टैंकरों के साथ रो-रो सेवा वसई रोड, जलगांव, नागपुर, रायपुर जंक्शन से होकर ईसीओआर (ECoR) जोन में विशाखापत्तनम स्टील प्लांट,साइडिंग जाएगी, जहां इन्हें लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन से भरा जाएगा। यह गाड़ी कलंबोली यार्ड से सोमवार शाम 8.05 को रवाना हुई।

रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं का परिवहन किया और पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान भी आपूर्ति श्रृंखला को बरकरार रखा और आपात स्थिति में राष्ट्र की सेवा जारी रखी।