भोपाल, 1 मई 2021: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया की राजघाट कालोनी में नगर पालिका को पेयजल हेतु तीन पानी के टैंकर सौंपे। उन्होंने वार्ड क्रमांक-1 एवं 3 के गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले 30 हितग्राहियों 35 किलो खाद्य सामग्री के पैकेट भी वितरित किए।

 डॉ. मिश्रा ने कहा कि सरकार जनता के साथ खड़ी है। किसी को भी इन विषम परिस्थितियों में परेशान नहीं होने दिया जाएगा। गर्मी में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक ओर जहाँ पानी के टैंकर नगरपालिका को सौंपे गए हैं, वहीं दूसरी ओर कोरोना की विपरीत परिस्थिति में गरीबों को राहत देने के लिए नि:शुल्क खाद्यान्न प्रदाय करने की व्यवस्था की गई है। सरकार हर कदम पर आप सबके साथ खड़ी है। सभी कोविड गाइड-लाइन का पालन सख्ती से करें। सावधानी बरतें और बहुत आवश्यक होने पर ही घर से निकले।

इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अनिल दुबे सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।