भोपाल, 30 मई 2021: किसान कल्याण  तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले के मसन गांव में ‘मेरा गांव – मेरा तीर्थ’ अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन किसानों की ढाई एकड़ से कम जोत है, उन्हें संबल योजना के अंतर्गत सम्मिलित किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को  हित-लाभ प्रदान कर लाभान्वित किया।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मेरा गाँव -मेरा तीर्थ अभियान का मूल उद्देश्य गरीबों, किसानों की समस्या को दूर करना है। इस अभियान के माध्यम से गरीबों को प्रदेश सरकार की योजनाओं से  घर बैठे लाभान्वित किया जाएगा। मसन गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 75 हितग्राहियों को आधार कार्ड, 102 हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची, 11  हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 260 हितग्राहियों को पेंशन योजना, 302 हितग्राहियों को गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, 457   हितग्राहियों आयुष्मान कार्ड, 162 हितग्राहियों को तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

पंचायत भवन का किया भूमि-पूजन

मंत्री श्री पटेल ने ग्राम पंचायत भवन का भूमि-पूजन भी किया। उन्होंने बताया कि  20 लाख रुपए की राशि से नवीन भवन का निर्माण होगा। साथ ही  मसनगाँव नदी पर स्टॉप डेम, मसनगाँव से खमलाय ग्रेवल मार्ग 3 किलोमीटर, योगेश पाटिल के घर से सिराली रोड तक 500 मीटर ग्रेवल मार्ग, शिवनारायण मालवीय के खेत से खमलाय रोड तक 700 मीटर ग्रेवल मार्ग, कमताड़ा से मुर्गा माइनर 2 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग,  सिराली रोड से मोहन भामरे के खेत तक 1 किलोमीटर ग्रेवल मार्ग भी जल्द ही बनाए जाएंगे।

कार्यक्रम में सरपंच श्री योगेश पाटील, श्री अमर सिंह मीणा एवं स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं शासकीय कर्मचारी उपस्थित थे।