खरगौन, 28-अप्रैल-2021: बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए खरगोन में जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में रेम्डेसिविर इंजेक्षन उपलब्ध कराए जा रहे है। जिन मरीजों को रेम्डेसिविर इंजेक्षन लगाए जा रहे है, उनकी सूची प्रतिदिन संधारित की जा रही है। इसके अलावा कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त निजी नर्सिंग होम व अस्पताल प्रबंधन को आदेष दिए है कि रेम्डेसिविर इंजेक्षन के खाली वॉयल को भी सुरक्षित रखें। यह खाली वॉयल जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ पुरूषोत्तम पाटीदार निरीक्षण कर ऑडिट रिपोर्ट के लिए प्रतिदिन प्राप्त करें और रिकार्ड संधारण करते हुए हर दिन की जानकारी डिप्टी कलेक्टर ओम नारायण सिंह को देंगे। यदि निरीक्षण के दौरान रेम्डेसिविर इंजेक्षन के उपयोग में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अस्पताल प्रबंधन के विरूद्ध नियमानुसार कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।