दरभंगा, 31 जुलाई 2022: बिहार के दरभंगा में शिक्षा से जुड़ा बहुत ही रोचक मामला सामने आया है बिहार में अक्सर आए दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब होता है

बिहार के दरभंगा में स्थित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों के साथ कुछ ऐसा ही कारनामा हुआ जिसे देख कर छात्र दंग रह गया दरअसल बिहार के दरभंगा में नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने छात्र को100 में से 150 अंक देने का कारनामा किया है

जिसे देखकर छात्र दुविधा में पड़ गया कि उसे इस गलती को देखकर खुश होना चाहिए या दुखी आपको बता दें कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी से BA के छात्र के साथ बहुत अजीब घटना घटित हुई छात्र ने कहा कि जब उसने अपनी मार्कशीट पर अपने नंबर देखे तो छात्र आश्चर्यचकित हो गया जब उसने पॉलिटिकल साइंस के पेपर में दिए गए 100 में से 150 अंको को देखा तो वह हैरान रह गया जब इस गलती को लेकर छात्र है यूनिवर्सिटी पहुंचा तो यूनिवर्सिटी विभाग ने उसे ठीक करने का भरोसा दिलाया और नई मार्कशीट देने की बात कही इस पर

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मुस्ताक अहमद ने कहा कि यह एक टाइपिंग एरर है और उसे ठीक करने का भरोसा भी दिलाया और छोटी सी गलती बता कर टाल दिया तो जाहिर सी बात है किसी के साथ ऐसा होता है तो कोई भी जाने अनजाने में दुविधा में पड़ जाएगा लेकिन अभी तो एक आश्चर्य चकित घटना बाकी थी वही बीकाॅम कर रहे छात्र के साथ कुछ ऐसा ही हुआ इस छात्र को परीक्षा में शुन्य नंबर मिले और हैरानी की बात तो यह है कि इस छात्र को इसके बावजूद भी प्रमोट कर दिया गया यूनिवर्सिटी की तरफ से टाइपिंग एरर बताया गया।