पुणे, ३०/०९/२०२२: हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 14 सितम्बर 2022 से 28 सितम्बर 2022 तक मुख्यालय दक्षिणी कमान में हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया । इस पखवाड़े के दौरान विविध हिन्दी प्रतियोगिताएं जैसे हिन्दी निबंध, हिन्दी नोटिंग-ड्राफ्टिंग, हिन्दी टाइपिंग, हिन्दी वाद-विवाद, हिन्दी सुलेख, हिन्दी कविता पठन आयोजित की गईं। जिसमें 129 सैनिक / असैनिक कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
हमारे संविधान ने 14 सितम्बर 1949 को हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया था । स्वतंत्रता आंदोलन के समय भी हिन्दी हमारे नेताओं की सम्पर्क भाषा थी । पखवाड़े के दौरान आयोजित विविध प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 28 सितम्बर 2022 को सदर्न स्टार ऑडिटोरियम में किया गया । मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ए एस रानाडे, वी एस एम, बी जी एस (ट्रेनिंग) मुख्यालय दक्षिणी कमान ने विशेष रुप से हिन्दी के प्रचार-प्रसार में सेना की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया ।
मुख्य अतिथि महोदय ने विविध प्रतियोगिताओं में सफलता पानेवाले विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और प्रतियोगियों को सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग की गति बढ़ाने के लिए प्रेरित किया ।