पटना: मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर सुनील कुमार ने मई एवं जून माह- 2021 तथा दिनांक-05/7/21 को संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले, कुल सोलह (16) रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर पुरस्कृत किया। ये पुरस्कार वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी ए के आर्य की अनुशंसा पर दिया गया है। इसमें परिचालन विभाग के दो, अभियंत्रण विभाग के नौ, संकेत व दूरसंचार के दो, रेल सुरक्षा बल के एक एवं रेल सुरक्षा विशेष बल के दो कर्मी शामिल हुए।
रेल कर्मियों ने रेल फ्रैक्चर तथा यात्री की जीवन की सुरक्षा को समय रहते देखा, जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।
रामकुमार सिंह, ट्रैक मेन्टेनर, दानापुर ने 5 मई को ड्यूटी के दौरान, कुल्हड़िया स्टेशन सीमा के अप लाईन कि.मी.-582/27-29 पर रेल फ्रैक्चर को चिन्हित कर, तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, कुल्हड़िया एवं कंट्रोल को देकर, तत्काल उक्त खण्ड को संरक्षित किया।
मो अफजल अंसारी, पोर्टर, चौसा ने 20 मई को ड्यूटी के दौरान, चौसा स्टेशन लिमिट के अप लाईन कि.मी.संख्या-672/3-5 पर रेल फ्रैक्चर चिन्हित कर, तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, चौसा एवं कंट्रोल को देकर, समय रहते संरक्षित किया।
संजय चौधरी, ईएसएम-1, बक्सर ने 27 मई को ड्यूटी के दौरान, स्टेशन लिमिट बक्सर के अप लाईन कि.मी.660/3-9 पर रेल फ्रैक्चर को चिन्हित कर, तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, बक्सर एवं कंट्रोल को देकर, समय रहते संरक्षित किया।
विक्रान्त कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, गहमर ने ड्यूटी के दौरान 25 मई को भदौरा-गहमर डाऊन लाईन के किमी – 684/22-20 पर रेल फ्रैक्चर देखकर, तत्काल इसकी सूचना स्टेशन मास्टर, गहमर एवं कंट्रोल को देकर उक्त खण्ड को संरक्षित किया।
कुन्दन सिंह एवं धनजी सिंह,आरक्षी, रेल सुरक्षा विशेष बल 11 बटालियन-गड़हरा के द्वारा 5 जुलाई को पटना जं. के प्लेटफाॅर्म संख्या-4 पर ड्यूटी के समय,एक यात्री को गाड़ी संख्या-02367 के 03AC कोच में चढने की कोशिश करते हुए देखा, जिसका पैर फिसलकर प्लेटफाॅर्म एवं ट्रेन के बीच में चला गया, यह देखकर अपनी जान की परवाह किए वगैर त्वरित कार्रवाई करते हुए, उक्त यात्री की प्लेटफाॅर्म एवं ट्रेन के बीच से निकालकर, उसकी जीवन की रक्षा की।
इनलोगों के अलावा, अन्य 11 रेलकर्मीयों रामजी यादव, सोनु कुमार, अशोक कुमार, कृष्णा कुमार, शिव कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विजय कुमार रजक, अजय कुमार साव, बृजनन्दन एवं मेट पप्पु को भी पुरस्कृत किया गया है। जिन्होंने मंडल के विभिन्न हिस्सों में, मई एवं जून माह -2021 में संरक्षा संबंधी उत्कृष्ट कार्य किये हैं। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक कुमार ने इन रेलकर्मियों की काफी सराहना करते हुए कहा की आपलोगों की सजगता, कर्तव्यनिष्ठा काबिले तारीफ है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी।