भोपाल : मंगलवार, मार्च 16, 2021: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान श्यामला हिल्स भोपाल में अगर का पौधा रोपा। ऐसा माना जाता है कि प्राचीन समय में अगर की छाल से ही भोजपत्र तैयार कर ग्रंथ लिखे जाते थे। यह सुगंधित पौधा है, अगरबत्ती निर्माण में भी इसकी लकड़ी का उपयोग होता है। भारत के हिमाचल सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में यह बहुतायत से पाया जाता है। दक्षिण भारत में केरल में भी यह काफी लगाया जाता हैा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से पौध-रोपण की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज पौधा लगाने के साथ श्रमदान भी किया। इस अवसर पर अनेक अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।