हाजीपुर: समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड पर सगौली-मझौलिया स्टेशन के मध्य रेल पुल संख्या 248 के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण संरक्षा और यात्री सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर इस रेलखंड से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है:

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:

07.07.2021 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा।

05.07.2021 को बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।

06.07.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 05274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल का परिचालन नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल के बदले परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा।

05.07.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से खुलने वाली 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल का परिचालन मुजफ्फरपुर- सगौली-रक्सौल के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा।

07.07.2021 को सहरसा से खुलने वाली 05529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के बदले मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा।

06.07.2021 को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 02558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर का परिचालन नियमित मार्ग पनियहवा-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा ।

07.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग रक्सौल-सगौली- बेतिया-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते किया जाएगा।

06.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 04015 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग रक्सौल-सगौली- मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा।

07.07.2021 को बरौनी से खुलने वाली 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल का परिचालन नियमित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा के बदले परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा।

ट्रेनों का निरस्तीकरण:

07.07.2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

07.07.2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

07.07.2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

07.07.2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल का परिचालन रद्द किया गया।

07.07.2021 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05161 मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

07.07.2021 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 05262 मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ:

07.07.2021 को नरकटियागंज से खुलने वाली 05202 नरकटियागंज- पाटलिपुत्र स्पेशल नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी।

07.07.2021 को रक्सौल से खुलने वाली 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल रक्सौल के बदले बापूधाम मोतिहारी से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।

07.07.2021 को पाटलिपुत्र से खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा।

06.07.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल का आंशिक समापन बापूधाम मोतिहारी में किया जाएगा।