पटना: जिलाधिकारी के निर्देश पर पटना के सिटी कंपलेक्स में जय माता दी नामक दुकान पर छापेमारी कर स्पार्की कंपनी के 17 पीस नकली पैंट व जींस की मौके वारदात जब्ती की गई। इस मामले में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

जुगल किशोर आहूजा, गीताकॉलोनी, जिला शाहदरा, दिल्ली जो स्पार्की कंपनी के अधिकृत लीगल एडवाइजर हैं उनके द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत की गई की सिटी कंपलेक्स में स्पार्की कंपनी का नकली जींस पैंट बेचा जा रहा है जो कॉपीराइट का उल्लंघन तथा कंपनी एवं जनता के साथ धोखाधड़ी है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक दंडाधिकारी फारुख अमान आपूर्ति निरीक्षक अनुभा जन कार्यालय तथा कोतवाली थाना के अवर निरीक्षक राम राजा प्रसाद यादव की टीम गठित कर छापेमारी कराई गई जिसमें जय माता दी दुकान पर नकली जींस पैंट की बिक्री करने की सत्यता पाई गई। 

जुगल किशोर आहूजा द्वारा दुकान पर बिक्री करने वाले विकास कुमार उर्फ सोनू के विरुद्ध कोतवाली थाना में केस संख्या 279 /21 दर्ज किया गया है।

जिलाधिकारी ने कॉपीराइट का उल्लंघन करने तथा कंपनी एवं जनता के साथ धोखाधड़ी कर नकली माल की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी जारी रखने तथा दोषी को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।