पटना, 21 जून 2021: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कोरोना के संक्रमण काल में योग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान कर रहा है।
चौबे ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर परिवार सहित योग किए। उन्होंने देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। सभी से अनुरोध किया कि अपने परिवार के साथ नियमित रूप से योग करें। योग शारीरिक के साथ-साथ मानसिक रूप से भी मजबूती प्रदान करता है। कोरोना के संक्रमण काल में पूरी दुनिया में योग आशा का किरण बना। दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग नियमित रूप से योग का अभ्यास कर रहे हैं।