पटना, 3 जून 2021: जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने तथा उसके कुशल प्रबंधन एवं संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि शिक्षक भी फ्रंटलाइन वर्कर हैं, इसलिए शिक्षक एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी प्राथमिकता के तौर पर टीकाकरण से आच्छादित करने का करें। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का आकलन कर तथा सेशन साइट संबंधी प्लान के साथ अपर समाहर्ता जेनरल से समन्वय स्थापित कर उन्हें टीकाकृत करने का निर्देश दिया।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकरण से आच्छादित करने हेतु सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर प्लान तैयार कर शुक्रवार की बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही शिक्षा समिति के सदस्यों तथा रसोईया को भी टीकाकरण से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने तथा शनिवार से उन्हें टीकाकृत करने हेतु अभियान शुरू करने का निर्देश दिया। इसके तहत 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग तथा 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के शिक्षकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र में प्रखंड स्तर पर संचालित टीकाकरण अभियान से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी जोड़ने को कहा गया।

टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को उस प्रखंड के हितधारकों (stakeholders)के साथ बैठक करने तथा उस अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया गया। इसके तहत पंचायत प्रतिनिधियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक आयोजित कर टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर टास्क फोर्स का गठन करने संबंधी पहलू पर भी विचार किया गया ताकि पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के माध्यम से टीकाकरण को लक्षित जनमानस से जोड़ा जा सके तथा लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु टीकाकरण के बारे में जागरुक एवं प्रेरित किया जा सके। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आशा सेविका एवं जीविका दीदी के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के द्वितीय डोज के बारे में प्रेरित कर सेशन साइट पर लाने का निर्देश दिया। इसके लिए ड्यू लिस्ट तैयार करने तथा आशा सेविका एवं जीवका दीदी को ड्यू लिस्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि द्वितीय डोज के लिए संबंधित व्यक्ति से समन्वय स्थापित कर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सके।

शहरी क्षेत्र में नगर निगम पटना के छ: अंचल तथा दानापुर एवं फुलवारी शरीफ के नगर क्षेत्र में भी टीकाकरण अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्र की समीक्षा में पाया गया कि मोकामा, पंडारक एवं विक्रम प्रखंड में टीकाकरण संबंधी कार्य में प्रगति हुई है। बैठक में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय एवं सहयोग से गति लाने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता जेनरल, सिविल सर्जन सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सचित कई अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे।