पटना, 30 जून 2021: भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के अंतर्गत सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विकास संस्थान पटना  द्वारा 16 जून से चलाया जा रहा “स्वच्छता पखवाड़ा 2021-22” का बुधवार को समापन हो गया। समापन समारोह कार्यक्रम में पखवाड़े के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा  संस्थान के प्रमुख विश्व मोहन झा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में  सभी ने स्वच्छता का संकल्प लिया एवं इसे पूरे वर्ष जारी रखने की शपथ ली।

कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में विश्व मोहन झा ने स्वच्छता पखवाड़े में कार्यालय द्वारा हुए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वर्तमान कोविड काल में सजग रहने, सावधान रहने,कोविड प्रोटोकॉल को सतत अपनाने एवं कोविड उचित व्यवहार (Covid Appropriate Behaviour) का सदैव पालन करने पर बल दिया।

व्यक्तिगत हाइजीन को बनाए रखने हेतु कार्यक्रम के समापन समारोह में संस्थान के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों  के बीच स्वच्छता किट (N-95 मास्क, सैनिटाइजर, जूट बैग, तौलिया इत्यादि) का वितरण किया गया। साथ ही पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों के बीच भी मास्क वितरण कार्यक्रम चलाया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा 2021-22 के सभी गतिविधियों का संचालन एवं समन्वय संस्थान के सहायक निदेशक  सम्राट एम. झा ने किया।