हाजीपुर, अप्रैल 15. 2021: यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल एवं अहमदाबाद से समस्तीपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है। 09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर- अहमदाबाद विशेष गाड़ी का संचलन अहमदाबाद से 18, 25 अप्रैल तथा 02 मई, 2021 को जबकि समस्तीपुर से 21 एवं 28 अप्रैल तथा 05 मई, 2021 को किया जायेगा। इसी तरह 09049/09050 मुम्बई सेन्ट्रल-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 29 अप्रैल 2021 को मुम्बई सेन्ट्रल से समस्तीपुर तथा 17 एवं 24 अप्रैल तथा 01 मई, 2021 को समस्तीपुर से मुंबई सेंट्रल के लिये किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

09453 अहमदाबाद-समस्तीपुर विशेष गाड़ी 18 एवं 25 अप्रैल तथा 02 मई, 2021 प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 15.25 बजे प्रस्थान कर छायापुरी से 17.15 बजे, गोधरा से 18.15 बजे, रतलाम से 20.50 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.45 बजे, सवाई माधोपुर से 01.52 बजे, भरतपुर से 04.22 बजे, अछनेरा से 05.15 बजे, मथुरा जं. से 06.17 बजे, हाथरस सिटी से 06.59 बजे, कासगंज से 07.55 बजे, फर्रूखाबाद से 09.25 बजे, कन्नौज से 10.27 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 12.55 बजे, ऐशबाग से 14.17 बजे, बाराबंकी से 16.08 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, बस्ती से 18.48 बजे, गोरखपुर 20.55 बजे, देवरिया सदर से 21.50 बजे, सीवान से 23.10 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 बजे तथा मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे छूटकर समस्तीपुर 06.00 पहुंचेगी।

09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद विशेष गाड़ी 21, 28 अप्रैल तथा 05 मई, 2021 से प्रत्येक बुधवार को समस्तीपुर से 06.20 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 07.20 बजे, हाजीपुर से 08.20 बजे, छपरा से 10.25 बजे, सीवान से 11.20 बजे, देवरिया सदर से 12.45 बजे, गोरखपुर से 14.40 बजे, बस्ती से 15.49 बजे, गोण्डा से 17.10 बजे, बाराबंकी से 18.47 बजे, ऐशबाग से 21.02 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 22.35 बजे, दूसरे दिन कन्नौज से 01.02 बजे, फर्रूखाबाद से 02.15 बजे, कासगंज से 03.50 बजे, हाथरस सिटी से 04.42 बजे, मथुरा जं. 05.35 बजे, अछनेरा से 07.00 बजे, भरतपुर से 07.35 बजे, सवाई माधोपुर से 10.07 बजे, कोटा से 11.25 बजे, नागदा से 14.20 बजे, रतलाम से 15.10 बजे, गोधरा से  18.12 बजे तथा छायापुरी से 19.20 बजे छूटकर अहमदाबाद 22.40 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाडी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

09049 मुम्बई सेन्ट्रल-समस्तीपुर विशेष गाड़ी 15, 22 एवं 29 अप्रैल 2021 को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, वलसाड से 13.47 बजे, सूरत से 14.55 बजे, वड़ोदरा से 16.50 बजे, गोधरा से 18.15 बजे, रतलाम से 20.50 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.45 बजे, सवाई माधोपुर से 01.52 बजे, भरतपुर से 04.22 बजे, अछनेरा से 05.15 बजे, मथुरा जं. से 06.17 बजे, हाथरस सिटी से 06.59 बजे, कासगंज से 07.55 बजे, फर्रूखाबाद से 09.25 बजे, कन्नौज से 10.27 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 12.55 बजे, ऐशबाग से 14.17 बजे, बाराबंकी से 16.08 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, बस्ती से 18.48 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, देवरिया सदर से 21.50 बजे, सीवान से 23.10 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, हाजीपुर से 02.10 तथा मुजफ्फरपुर से 03.05 बजे छूटकर समस्तीपुर 06.00 बजे पहुंचेगी।

09050 समस्तीपुर-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी 17 एवं 24 अप्रैल तथा 01 मई, 2021 को समस्तीपुर से 20.15 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 21.20 बजे, हाजीपुर से 22.15 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.25 बजे, सीवान से 01.20 बजे, देवरिया सदर से 02.27 बजे, गोरखपुर से 04.20 बजे, बस्ती से 05.29 बजे, गोण्डा से 07.05 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 11.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 13.30 बजे, कन्नौज से 16.38 बजे, फर्रूखाबाद से 17.37 बजे, कासगंज से 19.20 बजे, हाथरस सिटी से 20.20 बजे, मथुरा जं. 21.35 बजे, अछनेरा से 23.20 बजे, तीसरे दिन भरतपुर से 00.34 बजे, सवाई माधोपुर से 02.40 बजे, कोटा से 03.50 बजे, रतलाम से 07.55 बजे, गोधरा से 10.37 बजे, वड़ोदरा से 11.50 बजे, सूरत से 14.00 बजे, वलसाड से 15.07 बजे, वापी से 15.32 बजे तथा बोरीवली से 17.38 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 18.25 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष गाडी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।