पटना, 30 जून 2021: महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से पटना आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इन तीनो राज्यों से आने वालों को RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी पड़ेगी। ये जानकारी पटना हवाई अड्डे निदेश बीएचएस नेगी ट्वीटर पर साझा की है। पटना जिलाधिकारी ने इस संदर्भ में एक पत्र एयरपोर्ट डायरेक्टर को लिखा है।

पत्र में लिखा गया है कि महाराष्ट्र, पंजाब एवं केरल राज्य से हवाई यात्रा कर जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना आने वाले यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान से हवाई यात्रा प्रारंभ करने के 72 घंटे पूर्व तक का कोविड-19 आरटीपीसीआर जाँच के केवल निगेटिव रिर्पोट वाले यात्री को हवाई यात्रा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। वर्तमान में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं जिले में कोरोना संक्रमण दर में आयी कमी के कारण आरटीपीसीआर रिर्पोट की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है।

जिलाधिकारी ने 7 अप्रैल को एक पत्र जारी कर कहा था कि इन तीनो राज्यों से पटना आने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। चूंकि अब कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया है।