पटना, 14 मई 2021: माननीय उप मुख्‍यमंत्री रेणु देवी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएम किसान सम्‍मान निधि की आठवीं किस्‍त जारी करने के लिए आभार जताया है। उन्‍होंने कहा है कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर किसान सम्‍मान निधि से पूरे देश के साढ़े नाै करोड़ और बिहार के 81 लाख से ज्‍यादा किसानों को लाभ मिला है। खरीफ फसल की शुरुआत में देश के अन्‍न्‍दाताओं के लिए यह  हिम्‍मत देनेवाला बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा है कि बिहार और पूरा देश कोविड -19 महामारी की चुनौतियों का सामना कर रहा है। ऐसे में पीएम मोदी के जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान का नारा और इस दिशा में उठाए गए सार्थक कदम से देशवासियों का मनोबल ऊंचा है। हम अपने धैर्य और साहस से कोविड पर नियंत्रण पाने में जल्‍द ही सफल होंगे।

रेणु देवी ने कहा है कि बिहार में कोविड के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। मगर अभी भी हमें बेहत सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। हमें थोड़ा प्रयास और करने की जरूरत है। हम सब मिलकर लॉकडाउन के अवधि में धैर्य बनाए रखें ,बीमारी का प्रसार रोकने को खुद सजग रहें और दूसराें को भी प्रेरित करें। सरकार के प्रयास में कंधे से कंघा मिलाकर साथ दें तो इस महामारी को हराने में जरूर सफल होंगे।