पटना, 4 जून 202: कोविड-19 मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹400000 का अनुग्रह अनुदान सरकारी निदेशानुसार दिए जा रहे हैं, यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत कोविड-19 मृतकों की सूची तैयार की गई है । इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति पोर्टल /निजी अस्पताल/शवदाह गृह/जिला नियंत्रण कक्ष से रिपोर्ट प्राप्त किए गए तथा अन्य स्रोतों से प्राप्त आवेदन को शामिल किया गया है। सभी स्रोतों से कोविड-19 मृतकों की सूची के मिलान एवं सत्यापन के उपरांत कुल संख्या 2197 है। इसमें से राज्य स्वास्थ्य समिति के पोर्टल से जिला की सत्यापित संख्या 1168 है तथा निजी अस्पताल/ शवदाह गृह/ जिला नियंत्रण कक्ष/ एवं अन्य स्रोत की सत्यापित संख्या 1029 है। सूची में प्रथम एवं द्वितीय लहर के मृतक शामिल है। कोविड-19 मृतकों की सूची बिल्कुल पारदर्शी एवं स्वच्छ रूप से तथा सत्यापन के उपरांत तैयार की गई है।
जिला प्रशासन कोविड-19 मृतकों के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹400000 का अनुग्रह अनुदान का भुगतान करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सरकारी निर्देशानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।