पटना, 26 जून 2021: तड़के 1 बजे से हुई तेज़ बारिश में पूरा पटना डूब गया। क्या आम-क्या खास, सारा इलाका जलमग्न हो गया। मौसम वुभग के अनुसार पटना में 145 mm बारिश दर्ज हुई है।

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास, बिहार विधान मंडल सहित सभी VIP इलाकों में पानी जमा हुआ हुआ। पानी निकासी नहीं होने के कारण पाटलिपुत्रा गोलंबर, चिरैयाटांड़, राजीव नगर, कंकड़बाग, राजेन्द्र नगर जैसे Posh इलाकों के अलावा पुनाईचक के सरकारी आवास में भी पानी जमा हुआ है। यहां तक कि कई घरों और अपार्टमेंट के पार्किंग में भी पानी भर जाने कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ वज्रपात को देखते हुए यह भी कहा गया है कि तेज बारिश और खराब मौसम में बिना वजह के लोग घर से बाहर ना निकलें।