पटना, 11 मई 2021: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यास जी ने कहा है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए जारी सभी दिशा निर्देश का पालन सुनिश्चित करना होगा। लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क पहनने, हाथों की नियमित सफाई, संक्रमण की जानकारी मिलने पर जांच और टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

वे वेबिनार के माध्यम से गया जिले के सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों यथा जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया एवं नगर निगम एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।  वहीं प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय ने कहा कि कोरोना संक्रमण को भय नहीं बनाएं। लोगों को जागरूक करें और शादी समारोह समेत अन्य ऐसे कार्यक्रम में अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं। बल्कि फिलहाल ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से बचें। प्राधिकरण के प्रोजेक्ट ऑफिसर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित वेबिनार के पहले दिन आज गया जिले के 156 अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। 24 मई तक सभी जिलों के जनप्रतिनिधि और अधिकारी को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा।