हाजीपुर, 28 मई 2021: चक्रवात ‘यास‘ के परिणामस्वरूप भारी बारिश और तूफान के कारण सोनपुर मंडल के अंतर्गत हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के सराय और भगवानपुर स्टेशन के बीच गुरुवार को 12.40 बजे समपार संख्या 39 एवं 40 के निकट एक पेड़ के रेलवे ट्रैक पर गिर जाने से रेल परिचालन अवरूद्ध हो गया। सूचना मिलते ही तत्काल पेड़ को हटाकर 14.00 बजे से परिचालन बहाल कर दिया गया है। इस दौरान गाड़ी संख्या 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल ट्रेन 13.35 बजे से 14.02 बजे तक सराय स्टेशन पर खड़ी रही। दूसरी ओर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे ट्रैक के ऊपर पानी आ जाने के कारण सिर्फ प्लेटफार्म नं. 02 एवं 03 से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
02 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का निरस्तीकरण
अपरिहार्य तकनीकी कारणवश स्पेशल ट्रेनों के निरस्तीकरण अवधि में वृद्धि की गई है। ट्रेन नंबर 05074 टनकपुर-सिगरौली विशेष गाड़ी का संचलन 30 जून, 2021 तक निरस्त रहेगा। ट्रेन नंबर 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी का संचलन 29 जून, 2021 तक निरस्त रहेगा। ट्रेन नंबर 05073 सिगरौली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचलन 01 जुलाई, 2021 तक निरस्त रहेगा। ट्रेन नंबर 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 तक निरस्त रहेगी।