हाजीपुर, 2 जुलाई 2021: यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/गुजरने वाली 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। विस्तारित परिचालन अवधि के अनुसार चलायी जाने वाली ट्रेनें निम्नानुसार हैं:

1) 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक विषेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 27.08.2021 तक किया गया है।

2) 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक विषेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 30.08.2021 तक किया गया है।

3) 02913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से 29.08.2021 तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।

4) 02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा से 31.08.2021 तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।

5) 09271 बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।

6) 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से 01.09.2021 तक प्रत्येक बुुधवार को किया जाएगा।

7) 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुुधवार को किया जाएगा।

8) 09314 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01.09.2021 तक प्रत्येक बुुधवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।

9) 09321 इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन इंदौर से 28.08.2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।

10) 09322 पटना-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से 30.08.2021 तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।