पटना 02 जुलाई 2021: डिजिटल इंडिया के सफलतापूर्वक 6 वर्ष पूरा होने पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया 21 वीं सदी के सशक्त भारत की पहचान है। भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को पूरी प्रतिबद्धता एवं संकल्प के साथ क्रियान्वित किया है। इससे सरकार और आम जनता के बीच दूरी कम हुई है एवं पारदर्शिता आई है।

उन्होंने कहा कि देश में 2.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सुदूरवर्ती इलाकों में भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लघु और मध्यम स्तर के उद्यमी, स्ट्रीट वेंडर डिजिटल इंडिया से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के नए इनोवेशन को देश ने जज्बा और जुनून के साथ अपनाया है, जिससे 21वीं सदी का भारत सशक्त हुआ है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत शिक्षा, अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी कार्यालयों को जोड़ा गया है। डिजिटल इंडिया के तहत तीन मुख्य घटकों यथा: डिजिटल आधारभूत ढाँचे का निर्माण करना, इलेक्ट्रॉनिक रूप से सभी सेवा जनता तक पहुंचाना और डिजिटल साक्षरता के तहत काम हुआ है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के कारण ही लोग घर से काम करने, डिजिटल पेमेंट पाने, छात्र टीवी, मोबाइल, लैपटॉप से शिक्षा पाने, मरीज टेली-कंसल्टेशन से डॉक्टर की सलाह लेने और ग्रामीण इलाके के किसान सीधे अपने बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शितापूर्ण सोच एवं दृढ़ संकल्प से संभव हो पाया है।