मोतिहारी, 25 मई, 2021: बिहार में नया मामला सामने आया है। यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई EWS के प्रमाण पत्र पर नौकरी मिलने का मामला सामने आया है। EWS प्रमाण पत्र पर बने असिस्टेंट प्रोफेसर का मामला सामने आया है। गरीबी के आधार पर बने असिस्टेंट प्रोफेसर अरुण द्विवेदी के बड़े भाई डॉ. सतीश द्विवेदी योगी सरकार में मंत्री है ही साथ ही साथ उनकी पत्नी भी प्रति माह 70 हजार रुपये से अधिक कमाती है। उनकी पत्नी डॉ विदुषी दीक्षित मोतिहारी में एमएस कॉलेज कि असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

भाई मंत्री, पत्नी असिस्टेंट प्रोफेसर इसके बावजूद भी EWS के प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे हैं। कॉलेज बंद होने के बाद भी मोतिहारी के शैक्षणिक से लेकर राजनीतिक गलियारों में इस बात कि चर्चा हो रही है।

इस विषय में डॉ विदुषी दीक्षित से बात करने का प्रयास किया गया मगर उनका फोन लगातार बंद आ रहा है। उनसे संपर्क होने और उनका पक्ष जानने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा। इस विषय में एमएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने बताया कि विदुषी दीक्षित कि बहाली बिपिएससी के माध्यम से 2017 में हुआ था। वे मनोविज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर है। सूत्रों के अनुसार सातवें वेतनमान के बाद उनका वेतन 70 हजार से ज्यादा है।