हाजीपुर, 16 जून, 2021: बिहार पुलिस ने हाजीपुर में 11 जून को एचडीएफसी बैंक में हुई बड़ी लूट के खुलासे का दावा किया है। 1 करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपए की इस लूट की जांच में पुलिस ने एक मां-बेटे के पास से रुपयों से भरा हुआ बक्‍सा बरामद किया है। मुजफ्फरपुर और समस्‍तीपुर में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कई लाख रुपए बरामद किए हैं। मामले में मां-बेटे समेत कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बड़ी वारदात की जांच में जुटी पुलिस को मुजफ्फरपुर में एक ही जगह पर दो पांच घंटे के भीतर कई बार छापामारी करनी पड़ी। मामले की जांच में मुजफ्फरपुर, वैशाली और समस्तीपुर पुलिस के अलावा एसटीएफ पटना की टीम भी शामिल थी। यह खुसाला पुलिस और एसटीएफ की संयुक्‍त कार्रवाई में हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी भी गैंग के कुछ अन्‍य सदस्‍यों की गिरफ्तारी बाकी है। पुलिस इन सदस्‍यों की गिरफ्तारी और लूट के बाकी बचे रुपयों की बरामदगी के कोशिश में जुटी है।

एक करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपए लूट की इस वारदात को अपराधियों ने 03 मिनट 10 सेकेंड में ही अंजाम दे दिया था। वारदात के बाद वे  भागने मे सफल रहे थे। हालांकि लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान और इनकी गिरफ्तारी में काफी मदद मिली।