पटना, 15 मई 2021: पटना जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण का कार्य जोरों पर है।
18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए 60 केंद्रों पर संचालित टीकाकरण अभियान में कुल 12760 व्यक्ति अर्थात 88% ने टीका लिया। जिलाधिकारी द्वारा 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्थापित 10 विशेष टीकाकरण केंद्र पर 700 टारगेट के परिपेक्ष्य में 650 से से अधिक लोगों ने प्रत्येक केंद्रों पर टीका लगाया।
आज 115 सेशन साइट पर कुल 19597 व्यक्ति ने टीका लिया जिसमें हेल्थ केयर वर्कर 179 फ्रंटलाइन वर्कर्स 533, वहीं 45 वर्ष से अधिक व्यक्ति 6125 तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष के 12760 व्यक्तियों ने टीका लिया।
अब तक 851841 व्यक्ति ने टीका लिया। इसके तहत हेल्थ केयर वर्कर 114 359 फ्रंटलाइन वर्कर्स 91423, वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति 592592 तथा 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के 53467 व्यक्तियों ने टीका लिया।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी तत्परता एवं जवाबदेही से टीकाकरण का कार्य पूरा करने तथा केंद्र पर कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि कल रविवार को सभी टीकाकरण केंद्र पर सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला अंतर्गत किसी भी केंद्र पर टीकाकरण का कार्य नहीं होगा। शहरी क्षेत्र में संचालित टीका केंद्रों में पर सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई का कार्य संबंधित नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा किए जाएंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के पीएचसी में सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई की व्यवस्था संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किए जाएंगे।
केंद्रीय विद्यालय दानापुर 590
केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग 650
केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा 662
ए एन कॉलेज 667
रामदेव महतो सामुदायिक भवन 620
पटना विमेंस कॉलेज 640
एस के मेमोरियल 640
एसके मेमोरियल प्रेस 90
महिला आईटीआई दीघा 608
आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय 608
एम ए ए हाई स्कूल पटना सिटी 600
मीडियाकर्मियों को लगा टीका
फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में मीडिया कर्मियों के लिए टीकाकरण कार्य का शुभारंभ स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शुरू हुआ। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 4 टीकाकरण टीम तथा दो निबंधन टीम का गठन कर स्वास्थ्य कर्मी एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई ताकि मीडिया कर्मियों का ऑन स्पॉट निबंधन कर टीका दिया जा सके। टीकाकरण कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा की गई। इसके लिए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकारों के लिए व्यवस्था की गई थी। टीकाकरण के प्रथम दिन 87 मीडिया कर्मियों ने टीका लिया। सोमवार को भी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ही टीका की व्यवस्था की गई है। इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के शत प्रतिशत पत्रकारों को टीकाकरण से आच्छादित करना।