हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल में प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक पुरस्कार का आयोजन किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान भंडार विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक कार्यालय, हाजीपुर एवं विभिन्न भंडार मंडलों एवं भंडार डिपो के चार अधिकारियों, 56 ग्रुप-सी कर्मचारियों एवं 41 ग्रुप-डी कर्मचारियों को रवीन्द्र प्रसाद, प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक ने तीन  ग्रुप पुरस्कार भी प्रदान किए।

रवीन्द्र प्रसाद ने पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भंडार विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में रेलवे बोर्ड द्वारा स्क्रैप बिक्री के निर्धारित लक्ष्य 220.00 करोड़ की जगह 228 करोड़ की निलामी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके अतिरिक्त निर्माण के विविध प्रोजेक्ट के लिए एवं टेनों के सुचारूपूर्ण एवं सुरक्षित परिचालन के लिए आवश्यक संबंधित मदों की आपूर्ति निर्धारित लक्ष्य के अनुसार करने के लिए बधाई दी एवं भविष्य में भी इसी तरह के कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जेम के द्वारा सामग्रियों के खरीददारी में पूरे भारतीय रेलवे में भंडार विभाग, पूर्व मध्य रेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

पुरस्कार समारोह में भंडार विभाग के सभी अधिकारीगण, यूनियन के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।