पटना/पुणे, अप्रैल 11, 2021: यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे – दानापुर  के  बीच  केवल एक अतिरिक्त  सुपरफास्ट विशेष गाड़ी चलाई जा रही है। पहले जारी सूचना में त्रुटिवश तीन ट्रीप का चलाया जाना बताया गया था।

संशोधित रूप से अब गाड़ी सं. 01439 पुणे – दानापुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी   मंगलवार दिनांक 13 अप्रैल को पुणे से सुबह 06.10 बजे रवाना होकर  बुधवार  11.40 बजे दानापुर पहुचेंगी तथा वापसी में गाड़ी सं. 01440 दानापुर -पुणे विशेष  गाड़ी बुधवार दिनांक 14 अप्रैल को दानापुर से 13.40 बजे रवाना होकर अगले दिन गुरुवार 23.10 बजे पुणे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में 09 शयनयान, 02 एसी थ्री टियर, 09 जनरल सिटिंग कोच रहेंगे । रास्ते में यह गाड़ी दौंड कार्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड,भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, तथा पं॰ दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी संख्या 01439 पुणे – दानापुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी  की  बुकिंग 12 अप्रैल को शुरू हो रही हैIये विशेष गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक हैI जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी I यात्रियों सेअनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें I
उपरोक्त विशेष ट्रेन के हाल्ट के विस्तृत समय के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in
देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें I यात्रियों से अनुरोध है की इस सुविधा का लाभ उठाएँ I