भोपाल : बुधवार, मई 5, 2021: जिले में 18 से 44 वर्ष आयु का टीकाकरण बुधवार 5 मई से प्रारंभ हो चुका है। आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में आयोजित सत्र में जिले का 18 से 44 वर्ष आयु का पहला टीका चाणक्यपुरी निवासी श्री अम्बर गुप्ता को एएनएम श्रीमती रेणु भावसार द्वारा लगाया गया। यहां 18 से 44 वर्ष की आयु वाले 96 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एमके चंदेल ने जानकारी दी कि जिन व्यक्तियों ने पूर्व में ऑनलाइन पंजीयन कराया है उन्हें 06 मई को आयोजित टीकाकरण सत्र में उपस्थित होना है। 18 से 44 वर्ष आयु वालों का आगामी टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाना है, जिसकें लिए 06 मई गुरूवार को शाम 04 बजे से ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जो व्यक्ति ऑनलाइन पंजीयन कराएंगे वे ही टीकाकरण सत्र पर जाकर पंजीयन की  रिसिप्ट प्रस्तुत कर टीका लगवा सकेंगे। प्री पंजीयन की प्रक्रिया 18 से 44 वर्ष की आयु वाले व्यक्तियों पर लागू है।