नई दिल्ली, 25 मई, 2021: अमेज़ॉन प्राइम वीडियो कि आने वाली सीरिज ‘दी फैमिली मैन 2’ रिलीज होने के पहले ही विवादों में घिर गई है। साउथ इंडियन अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी के किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद अब राजीनीति मोड़ लें रहा है। राज्यसभा सांसद वाइको के बाद तमिलनाडु के मंत्री ने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख कर सीरीज को बैन करने कि मांग की है। इस सीरीज के ट्रेलर प्रसारित होते ही तमिलनाडु में अभिनेत्री सामंथा के किरदार का विरोध किया जा रहा है और लगातार इस सीरीज को बैन करने कि मांग हो रही है।

विरोध के बढ़ने कि वजह से सामंथा ने चुप्पी तोड़ते हुए इस मुद्दे पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि, ‘दि फैमिली मैन 2’ कि यूनिट में एक बड़ा हिस्सा तमिल लोगों का है। उन्होंने कहा मैं खुद हाफ तमिल हूं। सीरीज का हिस्सा रहे कुछ एक्टर्स एवं कुछ तकनीशियन भी तमिल है। इसके अलावा भी हम एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते तमिल की संस्कृति और राजनीती से पूरी तरह अवगत है और इसके प्रति सांवेदनशील भी, हम तमिल लोगों कि खराब छवि क्यों दिखाएंगे?

सीरीज के विरोध का कारण?

बता दें कि इस सीरीज में सामंथा एक आतंकवादी संगठन का हिस्सा बनी है जिसे तमिल बोलते दिखाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु के आईटी मिनिस्टर एम थंगराज कि तरफ से भेजे गए पत्र में यह कहा गया है कि दि फैमिली मैन 2 सीरीज में तमिल लोगों क्षेत्रों को बेहद खराब तरीके से दिखाया गया है। श्रीलंका में तमिल लोगों के ऐतिहासिक संघर्ष को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। उनके बलिदान और प्रजतांत्रिक संघर्ष को कम आंक गया है। जिस सीरीज में गौरवशाली तमिल संस्कृति को अपमाजनक ठंग से दिखाया गया हो, उसको प्रसारित नहीं किया जा सकता। तमिल बोलने वाली अभिनेत्री सामंथा को आतंकी दिखाया जाना, तमीलों के सम्मान पर अघात है। कोई भी इस अपमान को सहन नहीं करेगा।