हाजीपुर, मार्च 24, 2021: यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हैदराबाद, सूरत आदि स्टेशनों से चलकर पूर्व मध्य रेल के पटना, बरौनी, गया सहित अन्य स्टेशनों के लिए कुल 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, “इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

07039/07040 रक्सौल-हैदराबाद-रक्सौल वाया समस्तीपुर,बरौनी, जसीडीह,धनबाद

09049/09050 सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत वाया हाजीपुर, छपरा

04050/04049 आनंदविहार टर्मिनल-कामाख्या-आनंदविहार टर्मिनल वाया हाजीपुर, छपरा,खगड़िया,बरौनी

04520/04519 नंगलडैम-कोलकाता-नंगलडैम वाया डीडीयू, पटना, किउल, झाझा

04222/04221 लखनऊ-कोलकाता-लखनऊ वाया डीडीयू, सासाराम, गया, कोडरमा

04040/04039 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली वाया हाजीपुर

04412/04411 आनंदविहार टर्मिनल-गया-आनंदविहार टर्मिनल वाया डीडीयू

04046/04045 आनंदविहार टर्मिनल-पटना-आनंदविहार टर्मिनल वाया डीडीयू, बक्सर, आरा, दानापुर

04036/04035 आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल वाया डीडीयू, पाटलिपुत्र, बेगूसराय

07035/07036 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद वाया डीडीयू, दानापुर

07037/07038 सिकंदराबाद-समस्तीपुर-सिकंदराबाद वाया धनबाद, जसीडीह, झाझा, बरौनी