पुणे,  २१/१२/२०२२: पुणे मंडल के पुणे – लोनावला रेलमार्ग के मलवली – कामशेत स्टेशनों के बीच रेलवे किमी 143/3-4 पर स्थित पुल संख्या 143/3-4 के पुनर्निर्माण / रिहैबिलिटेशन हेतु आरसीसी बॉक्स बिछाने का कार्य किया जाएगा इसके चलते कुछ गाड़ियां रद्द , शॉर्ट टर्मिनेट  पुनर्निर्धारित समय पर तथा कुछ विलंब से रवाना होगी जिसका विवरण निम्नानुसार है I

दिनांक 22 दिसंबर को रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11026 पुणे – भुसावल,

दिनांक 23 दिसंबर को  रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11025/ 11026 पुणे -भुसावल-पुणे, गाड़ी संख्या 11029 /11030 मुंबई – कोल्हापुर – मुंबई कोयना एक्सप्रेस तथा पुणे से लोनावला के लिए सुबह 11.17 बजे रवाना होने वाली लोकल संख्या 01564, दोपहर 03.00 बजे रवाना होनेवाली लोकल संख्या 01566, दोपहर 04.25 बजे रवाना होने वाली लोकल संख्या 01568,

पुणे से तलेगांव  के लिए दोपहर 03.42 बजे रवाना होनेवाली लोकल संख्या 01588 एवं लोनावला से पुणे के लिए दोपहर 02.50 बजे रवाना होने वाली लोकल संख्या 01561,  दोपहर 03.30 बजे रवाना होने वाली लोकल संख्या 01563 एवं शाम को  05.30 बजे रवाना होने वाली लोकल संख्या 01565 तथा तलेगांव से पुणे के लिए दोपहर 16.40 बजे रवाना होनेवाली लोकल संख्या 01589 रद्द रहेगी I

दिनांक 24 दिसंबर को रवाना होने वाली  गाड़ी संख्या 11025 भुसावल -पुणे एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी I

दिनांक 23 दिसंबर को चलने वाली  गाड़ी संख्या 12263 पुणे – हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस पुणे से अपने निर्धारित प्रस्थान समय 11.10 के स्थान पर 16.45 बजे रवाना की जाएगी I  गाड़ी संख्या 22943 दौंड – इंदौर एक्सप्रेस दौंड से अपने निर्धारित प्रस्थान समय 14.00 के स्थान पर 15.00 बजे रवाना की जाएगी I जबकि गाड़ी संख्या 12164 चेन्नई- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पुणे मंडल पर कुछ विलंब से चलेगी I