जयपुर, 10 जुलाई 2021: अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ व जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई ने ग्रामीणों से जागरूकता के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर घर परिवार में खुशहाली लाने तथा ग्रामीण विकास में भागीदारी का आह्वान किया है और कहा कि ग्राम्य विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है।
प्रभारी मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शनिवार को जैसलमेर जिले के सीमावत नवगठित ग्राम पंचायत तालरिया के कार्यालय भवन के शिलान्यास समारोह में यह आह्वान किया ।दोनों मंत्रियों ने भूमि पूजन किया और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीण विकास को सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि सरकार ने कोरोना की मुश्किलों के बावजूद ग्रामीण विकास को लगातार बनाए रखा है। उन्होंने कहा की ग्रामीणों को चाहिए कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएं।
 उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया । इसके साथ ही जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही हुए विकास कार्यों, जन कल्याणकारी योजनाओं और विभिन्न ग्रामीण विकास गतिविधियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षा,सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा क्षेत्र आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे पूरी जागरूकता के साथ अपने क्षेत्र के विकास में आगे आए और आंचलिक विकास को बढ़ावा दें।
विश्नोई ने कहा कि अल्प संख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से नवगठित ग्राम पंचायत  तालरिया क्षेत्र  विकास के नए-नए पहलुओं की ओर अग्रसर होगा तथा ग्राम्य खुशहाली और ग्रामीणों के उत्थान का दौर शुरू होगा
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
शाले मोहम्मद ने कहा कि नाचना क्षेत्र में 5 जीएसएस स्थापित होंगे, जिससे वोल्टेज की समस्या पर काबू पाया जा सकेगा। इसके साथ ही जल जीवन मिशन में घर-घर नल कनेक्शन के लिए व्यापक योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तालरिया ग्राम पंचायत बनने से क्षेत्र वासियों को सुविधा होगी और ग्रामीण क्षेत्र के विकास को संबल प्राप्त होगा।
आरंभ में नाचना पंचायत समिति के प्रधान अर्जुन राम ने दोनों मंत्रियों का स्वागत करते हुए तालरिया को ग्राम पंचायत बनाने के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का आभार व्यक्त किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन की रस्म अरविंद सिंह अवाय ने अदा की।
शिलान्यास समारोह में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक हुकमाराम, तहसीलदार बंटी राजपूत सहित ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण, क्षेत्र के ग्रामीण जन प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
वन मंत्री ने गोडावण संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का निरीक्षण किया
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने जैसलमेर जिले के रामदेवरा पहुंच यहां स्थित गोडावण संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र का निरीक्षण किया। इस केंद्र का निर्माण भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून द्वारा CPWD के मार्फ़त करवाया जा रहा है। यहां प्रथम फेज में Incubation room] Hatchery एवं chick rearing room का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, व द्वितीय फेज की संरचनाओं का निर्माण प्रगति पर है।