पुणे, ०२/०५/२०२३: पुणे रेल मंडल पर अप्रैल महीने में टिकट जांच के दौरान 28 हज़ार 167 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पाया गया और उनसे 2 करोड़ 29 लाख 22 हज़ार रुपए जुर्माना वसूल किया गया I इसी के साथ 8589 लोगों को अनियमित रूप से यात्रा करने पर 50 लाख 69 हज़ार रुपए जुर्माना लगाया गया जबकि बिना बुक किए गए सामान को ले जाते हुए 206 लोगों से 21 हज़ार रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई है I
उक्त कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दु दुबे के मार्गदर्शन में तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ.मिलिंद हिरवे तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. रामदास भिसे के समन्वय में टिकट जांच निरीक्षकों द्वारा की गई।
रेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार की टिकट जांच नियमित रूप से चलाई जा रही है । यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें I अन्यथा उन्हें रेल अधिनियम के तहत जुर्माना देना होगा तथा न भरने की स्थिति में जेल की सजा भी हो सकती है।