भोपाल : फरवरी 08, 2021: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में विकास का यज्ञ शुरू हो गया है। प्रदेश के विकास के लिये अनेकों योजनायें बनाई गई हैं। आज ही ग्वालियर के चहुँमुखी विकास को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक लेकर रोडमैप तैयार किया है। रोडमैप में प्राचीन इमारतों के साथ-साथ एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, पश्चिम रिंग रोड़, बस स्टैण्ड, पर्यटन, खेल के मैदान, अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम सहित शहर के अधोसंरचना विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। इन सभी योजनाओं को मूर्तरूप देने के लिये हरसंभव प्रयास करके पाँच वर्ष में पूरा करेंगे। उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर और भी योजनायें बनाई जायेंगीं। हम समृद्ध और विकसित मध्यप्रदेश बनायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रविवार को फूलबाग ग्वालियर में 505 करोड़ रूपए के 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और 13 नए निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं में 29 हितग्राहियों को एक करोड़ 64 लाख 28 हजार 800 रूपए के चैक भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन ग्वालियर के इतिहास में स्वर्णिम दिन है। ग्वालियर के चहुँमुखी विकास का रोडमैप तैयार कर मूर्तरूप दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को लेकर 270 करोड़ रूपए से चंबल से पानी लाने, एक हजार बिस्तर वाले सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का काम चल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ मध्यप्रदेश के किसानों को दो किश्तों में 4 हजार रूपये की सम्मान निधि मध्यप्रदेश सरकार ने भी देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तंगी होने के बाबजूद भी अलग-अलग योजनाओं में 85 हजार करोड़ रूपए किसानों और अन्य हितग्राहियों के खाते में डाले गए हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्यानिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह के आग्रह पर 6 वार्डों में शहरी पेयजल योजना की स्वीकृति देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आयुष्मान भारत योजना, संबल योजना, जल जीवन मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य और पेयजल की आसान उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और गरीब तबके के लोगों को संबल योजना से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूँ, चना, सरसों की खरीदी प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये महिला स्व-स्हायता समूहों को आर्थिक रूप से संबल दिया जा रहा है।

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर के विकास की अनेकों सौगातें लेकर ग्वालियर आए हैं। आज हम सबके लिये प्रसन्नता की बात है कि ग्वालियर विकास कार्यों में नई ऊँचाईयाँ छुएगा। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। गाँव, गरीब और किसानों के कल्याण एवं विकास के लिये कार्य किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश राज्य गेहूँ, उत्पादन में पंजाब राज्य से भी ऊँचा राज्य बन गया है। ग्रामीण सिंचाई, बिजली, पढ़ाई, चिकित्सा सुविधाओं सहित मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनाओं के माध्यम से लोगों के कल्याण के लिये कार्य किए जा रहे हैं।

राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर शहर का इतिहास मध्य भारत से जुड़ा है। इस ऐतिहासिक नगरी के चहुँमुखी विकास के लिये आज 5 वर्षीय रोडमैप मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास के रोडमैप को इस प्रकार से मूर्तरूप दे रहे हैं जिससे अधोसंरचनागत विकास के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिले।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर को विकास का मॉडल बनाने के लिये प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्वालियर विकास की कार्ययोजना तैयार कराकर राशि की उपलब्धता कराई जाकर विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के चहुँमुखी विकास के लिये आज का दिन मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व सांसद श्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, पूर्व साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह सहित पूर्व विधायकों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।