मुंबई, 13 मई 2021: मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने और स्पेशल ट्रेनों के विस्तार का निर्णय लिया है।

अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

1. 01367/01368 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर स्पेशल (2 स्पेशल) : 01367 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 14.5.2021 को 21.45 बजे रवाना होगी तीसरे दिन 08.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

01368 स्पेशल  दिनांक 16.5.2021 को गोरखपुर से 11.15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

इस ट्रेन का हॉल्ट कल्याण, नाशिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, सतना, बांदा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती में है। इसमें दो 3 एसी, 3 स्लीपर और 8 सैकंड क्लास सीटिंग व्यवस्था है।

2. 01495/01496 पुणे – दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (4 स्पेशल): 01495 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 15.5.2021 और 19.5.2021 (2 ट्रिप) को पुणे से 17.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 00.40 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01496 सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 17.5.2021 और 21.5.2021 (2 ट्रिप) को 05.00 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

इस ट्रेन का हॉल्ट दौड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जं. है। इसमें एक एसी 2 टियर, , पाँच एसी 3 टियर, 11 स्लीपर क्लास, 7 सैकंड क्लास सीटिंग की व्यवस्था है।

स्पेशल ट्रेनों का विस्तार

1.01355/01356 लोकमान्य तिलक टर्मिनस का विस्तार- गोरखपुर स्पेशल (4 स्पेशल): 01355 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर (मंगलवार) 18.5.2021 और 25.5.2021 (2 ट्रिप) और 01356 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस (गुरुवार) 20.5.2021 और 27.5.2021 (2 ट्रिप)) पुनः  विस्तारित किया गया है।

2. 01493/01494 पुणे का विस्तार- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (2 स्पेशल) 01493 पुणे- दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 16.5.2021 (1 ट्रिप)  के लिए विस्तारित। 01494 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 18.5.2021 (1 ट्रिप)  के लिए विस्तारित किया गया है।

आरक्षण: विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन नंबर 01367 के लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई है और विशेष ट्रेन नंबर 01495, और  01355, 01493 की विस्तारित ट्रिप के लिए विशेष शुल्क पर सभी कंप्यूटर आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 14.5.2021  को आरंभ होगा। विस्तृत समय और हाल्ट के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें NTES App डाउनलोड करें। इस विशेष ट्रेन में केवल कंफर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।