पुणे, 27 मई 2021: रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु  पुणे से  गोरखपुर, दानापुर, दरभंगा तथा भागलपुर के लिए वर्तमान में अतिरिक्त रूप से चल रही ग्रीष्म कालीन विशेष गाड़ियों की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।

प्रति  मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को पुणे से चलने वाली विशेष गाड़ी सं. 01329 पुणे – गोरखपुर एक्सप्रेस की अवधि 15 जून तक तथा प्रति गुरुवार, शनिवार तथा सोमवार  को गोरखपुर से चलनेवाली विशेष गाड़ी सं. 01330 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस की अवधि 17 जून तक बढ़ाई गई है।

प्रति सोमवार, शुक्रवार को पुणे से चलने वाली विशेष गाड़ी सं. 01331 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस की अवधि 14 जून तक तथा प्रति मंगलवार, शनिवार को दानापुर से चलनेवाली विशेष गाड़ी सं. 01332 दानापुर- पुणे एक्सप्रेस की अवधि 15 जून तक बढ़ाई गई है।

प्रति गुरुवार को पुणे से चलने वाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं. 01333 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस की अवधि 10 जून तक तथा प्रति शनिवार को चलने वाली विशेष साप्ताहिक गाड़ी सं. 01334 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस की अवधि 12 जून तक बढ़ाई गई है।

प्रति रविवार को पुणे से चलनेवाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 01335 पुणे -भागलपुर एक्सप्रेस की अवधि 13 जून तक तथा प्रति मंगलवार को भागलपुर से चलने वाली साप्ताहिक विशेष गाड़ी सं. 01336 भागलपुर-पुणे  एक्सप्रेस कीअवधि 15 जून तक बढ़ाई गई है।

पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झवर ने  कहा कि ये विशेष गाडियां पूरी तरह आरक्षित है तथा यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक हैI जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगीI यात्रियों सेअनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करेंI उपरोक्त विशेष ट्रेन के हाल्ट के विस्तृत समय के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें या NTES ऐप डाउनलोड करेंI यात्रियों से अनुरोध है की इस सुविधा का लाभ उठाएँI