सीहोर, 15 मई 2021: भोपाल संभाग आयुक्त श्री कविंद्र कियावत ने आष्टा जनपद पंचायत में बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण के प्रभावी ढंग से रोकथाम एवं उपचार के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किल करोना अभियान के तहत सर्वे की गति बढ़ानी होगी। सर्वे में यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी व्यक्ति सर्वे से छूटे नहीं। यह सर्वे अन्य योजनाओं के सर्वे की तरह नहीं है। यह महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ने के लिए किया जा रहा सर्वे है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग और प्राणायाम को बढ़ावा देना होगा। लोगों को इसके प्रति जागरुक करना होगा, ताकि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण लक्षणों वाले व्यक्तियों की तुरंत पहचान, जांच और उपचार हो। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराना होगा। लोगों को जागरुक करना होगा कि वे स्वयं मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग और हाथों को बार-बार धोते रहे। इससे कोरोना महामारी को जल्द रोका जा सकेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन श्री सांई मनोहर, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, एसपी श्री एसएस चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।