छतरपुर, 27 अप्रैल  2021: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर डा. विजय पथौरिया द्वारा जिले के नागरिकों से मेरी सुरक्षा मेरा मास्क अभियान में मास्क पहनने, घरों में रहने और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कोविड गाइडलाइन का सर्तक होकर पालन करने, दो गज की दूरी से बातचीत करने और हाथों को बार-बार धोते रहने के साथ ही बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। कोरोना से डरे नहीं, दूरी मास्क और हाथ को साफ रखते हुए तथा घरों में रहते हुए समझदारी से परास्त करें। किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नम्बर 104 तथा 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है। इस आपदा की घड़ी में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और घरों पर रहें। जिले के कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो जांच में पाॅजिटिव पाए जाते हैं वह घबराएं नहीं और डॉक्टर से परामर्श लेकर होम आइसोलेशन में रहते हुए चिकित्सकीय परामर्श के आधार पर दवाईयां लें, आचरण एवं व्यवहार करते हुए स्वस्थ बनें। होम आइसोलेशन में भी सैकड़ों व्यक्ति स्वस्थ हो रहे हैं।
  होम आइसोलेशन में जिन्हें रहने की सलाह दी गई है। उन सभी लोगों को फीवर क्लीनिक, नगर पालिका, नगर परिषद तथा पंचायत विभाग के कर्मचारी मेडिसिन किट्स मुहैया करा रहे हैं। इस मेडिसिन किट्स मंे 5 दिन की दवाईयां होती हैं। इन दवाईयों को कितनी मात्रा में कब-कब लेना है यह दवाईयां किस मर्ज में काम आतीं हैं उसका भी उल्लेख है। होम आइसोलेशन में एजीथ्रोमाइसेन की 5 गोली दी जातीं हैं यह दिन में एक बार लेनी होती है। पैरासीटामाॅल की 10 गोली दी जातीं हैं इसे जब बुखार हो तब एक दिन में सुबह-शाम दो बार लें।
सेट्रीजिन प्रतिदिन 1 गोली रात्रि में 5 दिन तक। मल्टी विटामिन टेबलेट दिन में एक बार, टेबलेट रेनिटिडीन दिन में एक बार, टेबलेट जिंक दिन में एक बार तथा टेबलेट विटामिन सी दिन में एक बार की 10-10 गोली 10 दिनों के लिए दी जातीं हैं। इन दवाईयों का नियमित सेवन करें।