छिन्दवाड़ा, 27 अप्रैल 2021:  कोरोना महामारी को हराने में हमारे अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके परिणामस्वरूप अभी तक कई संक्रमित मरीज कोरोना को हरा चुके हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में जिला अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला ने भी आज कोरोना को हरा दिया है और स्वस्थ्य होकर खुशी – खुशी अपने घर को लौट गई हैं। अब वे अपने एक माह के बेटे से भी मिल पाएंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी.चौरसिया ने बताया कि परासिया विकासखंड के ग्राम छिंदा की 30 वर्षीय महिला को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने पर 4 अप्रैल को जिला अस्पताल के कोविड-19 ट्रायज सेंटर छिंदवाड़ा में भर्ती किया गया था। कोविड-19  ट्रायज सेंटर में सेवारत चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा कोविड पॉजिटिव महिला के भर्ती होने की तुरंत बाद से इनका कोविड का उपचार प्रारंभ कर दिया था। साथ ही सभी प्रकार की दवाइयां ,इंजेक्शन एवं अन्य आवश्यक उपचार तथा परामर्श देकर समय-समय पर इनका मनोबल बढ़ाया गया। जिसके बाद कुछ ही दिनों में इनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होने लगा और पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर मंगलवार को उन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोरोना को मात देकर पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर की ओर लौटते वक़्त उन्होंने जिला अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा प्रदान की गई चिकित्सकीय व्यवस्था, उपचार, भोजन एवं अन्य सभी प्रकार की सुविधाओं के लिए अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा उन्हें होम आइसोलेशन में बरती जाने वाली सावधानियों और कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी गई।